भागलपुर, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए अभिभावक रतजगा कर रहे हैं। मंगलवार की रात को समाहरणालय गेट पर लगभग डेढ़ सौ लोग लाइन लगाकर बच्चों के एडमिशन के लिए खड़े हैं। आज से एडमिशन के लिए बच्चों का फॉर्म जमा लिया जाना है

जिसको लेकर अभिभावक रात से ही लाइन लगाकर खड़े हैं।इनमे से कुछ लोग जिले के बाहर से भी आए हैं। एडमिशन में पहले आओ पहले पाओ का सिस्टम है। इसलिए रात से ही नंबर लगाकर हैं। इनलोगो ने बताया कि विद्यालय में रहने, खाने और पढ़ाने का शुल्क नहीं लिया जाता है। वही एडमिशन के लिए पिछले 3 दिनों से अभिभावक समाहरणालय के पास ही खड़े नजर आ रहे हैं। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पूरे बिहार में अंबेडकर विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया हो रही है। जिसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश भी नजर आ रहा है

Raj Institute

और इनका कहना है कि नवोदय विद्यालय में जिस तरह से एंट्रेंस परीक्षा होती है। उसी प्रकार से अंबेडकर विद्यालय के लिए भी परीक्षा होनी चाहिए। अंबेडकर आवासीय विद्यालय कंपनी बाग में नामांकन के लिए 40 सीटें हैं जिस पर बच्चों का एडमिशन होना है वही आज से 18 तारीख तक फॉर्म भरने की तिथि है जिन बच्चों के अभिभावक पहले फॉर्म भरेंगे उनका एडमिशन सुनिश्चित होगा जिसके लिए अभिभावक अपने नौनिहालों का कैरियर बनाने के लिए 3 दिनों से समाहरणालय परिसर में ही खड़े होकर फॉर्म भरने का इंतजार कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *