दोस्त आपने कई बार लोगों से मधुमक्खी काटने के विषय में सुन रखा होगा। लेकिन इन दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर के सभी हैरान रह जा रहे हैं। बता दें कि 20000 मधुमक्खियों ने एक कार का पीछा किया है । यह हैरान कर देने वाली घटना ब्रिटेन में घटी है जहां अपनी रानी मक्खी की तलाश में 20000 मधुमक्खियों ने एक कार का पीछा 2 दिन तक किया है। इतनी सारी मधुमक्खियों को एक कार का पीछा करते हुए जिन जिन लोगों ने देखा वह सभी हैरान रह गए।

बता दें कि इस कार में मधुमक्खियों की रानी मक्खी थी जिसकी सुरक्षा के लिए इन सभी मधुमक्खियों ने 2 दिन तक कार का पीछा किया। यह चौका देने वाली घटना ब्रिटेन के वेल्स में घटी है। यहां पर 68 वर्षीय कैरोल होवर्थ कि कार का पीछा 20000 मधुमक्खी लगातार दो दिन तक करती रही। इस महिला को इस बात के बारे में भनक तक नहीं थी। लेकिन जब यह महिला कार पार्क करके शॉपिंग करने गई और वापस आकर इसने अपने कार के पीछे इतनी सारी मधुमक्खियों को देखा तो यह महिला काफी डर गई।

बताया जा रहा है कि इस कार में मधुमक्खियों की रानी मक्खी थी और इसी की सुरक्षा के लिए सारी मधुमक्खियां कार का पीछा लगातार किए जा रही थी । बता दें कि कार के इस हिस्से से इतनी सारी मधुमक्खियों को बीकीपर के सहायता से भगाया जा सका। बीकीपर्स ने मधुमक्खियों के झुंड को अपने तरीके से कार से हटाया और फिर बॉक्स में रखा । यह मक्खियां पहले दिन चली गई थी लेकिन अगले दिन वापस से यह कार पर चिपक गई थीं।

विशेषज्ञों के अनुसार यह बताया गया है कि मधुमक्खियां अपने छत्ते की जगह बदलते रहती हैं । इस कार में मधुमक्खियों की रानी मक्खी फस गई थी जिस कारण से मधुमक्खियों का यह पूरा झुंड इस कार का पीछा लगातार दो दिन से कर रहा था। हालांकि रानी मक्खी को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *