भागलपूर कहता हैं ना, चोरो का चोरी करने का कोई सिमा नहीं होता हैं ऐसे ही एक अजीबो गरीब ऑटो चोरी करने का मामला प्रकाश में आया हैं ! ऐसे ही ताजा मामला भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत सजौर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गाँव का हैं जहा की चोरो ने संजीत कुमार सिंह के घर के पास से चोरो ने देर रात्रि में ऑटो चोरी कर भाग गया था
लेकिन किस्मत की मरी ऑटो चालू हुआ ही नहीं था तब जाकर चोरो ने बिना चालू किये ही ऑटो को पैदल धक्का देकर कुछ ही दूर गया ही था की ऑटो नहीं ले जा पाया और ऑटो को खड़ा कर दिया था ! तब जाकर सुबह जैसे की नरेश सिंह का पुत्र संजीत कुमार सिंह ने देखा तो उसका ऑटो घर पर नहीं था पूरा खोजबीन करने पर पता चला की घर के 100 मीटर दूर शाहकुंड तीनबरबा झिकटिया मुख्य मार्ग पर ऑटो को खड़ा कर दिया हैं
लेकिन आगे और एक पीछे बाली पहिया , सेल्फ सिस्टम , बैटरी एवं ऑटो का सारा पार्ट्स खोल कर चोर भाग गया हैं ! ऐसे में ऑटो बाले संजीत कुमार सिंह बड़ी परिशानी में आ गए हैं और पता नहीं चल रहा हैं की कोन ये अंजाम दे सकता हैं फ़िलहाल सजौर थाने में चोरी करने के मामले में आवेदन शिकायत की दी गयी हैं पुलिस प्रशासन जाँच कर रही हैं !