आज समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया की थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा चुका है।
विधि व्यवस्था संधारनार्थ चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियो,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी,इस हेतु आवश्यक कारवाई की जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है।बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों ने अपने सुझावों एवं विचारो से जिला प्रशासन को अवगत कराया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक(नगर) सहित,नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।