दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने लिखा, ‘मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।’

Hindustan Hindi News


ई- पेपरOfferशहर चुनेंहोमन्यूज़ ब्रीफफोटोवीडियोदेशराज्यमनोरंजनकरियरक्रिकेटविदेशधर्मबिजनेसगैजेट्सऑटोलाइफस्टाइलवेब स्टोरीखेलओपिनियनजोक्सक्राइमहिन्दुस्तान स्मार्टnullnullहिंदी न्यूज़NCRदिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल देहरादून में की थी रैली

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल देहरादून में की थी रैली

लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Himanshu JhaTue, 04 Jan 2022 08:45 AM

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल देहरादून में की थी रैली

इस खबर को सुनेंऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने लिखा, ‘मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।’null

आपको बता दें कि केजरीवाल ने कल यानी सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी। आपको बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उत्तरखांड और पंजाब में आम आदमी पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।  

आपको बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रॉन की डरा देने वाली रफ्तार भी सामने आई है। यहां कोरोना के जितन मरीज मिल रहे हैं उनमें से 81 में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है। हालांकि, केजरीवाल ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नबीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि दिल्ली में सिर्फ सिर्फ 8.5 प्रतिशत में डेल्टा की पुष्टि हुई है।

दिल्ली में फैल चुका है ओमिक्रॉन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा में बताया था कि ओमिक्रॉन के कारण ही संक्रमण दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और रविवार को यह 6.5 फीसदी तक जा पहुंची। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंगलवार को पाबंदियों पर कोई फैसला ले सकता है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि बीते दो दिन में 187 संक्रमितों की जीनोम जांच रिपोर्ट आई है, इनमें 152 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। तीन दिन पहले ही जैन ने बताया था कि 48 फीसदी नमूनों में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है। इससे साफ है कि संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा, अब आ रही रिपोर्ट बयां कर रही कि ओमिक्रॉन फैल चुका है।

दिल्ली में प्रतिबंधों पर फैसला आज संभव
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में लगभग 96 कोविड के बेड खाली हैं, सिर्फ चार फीसदी बेड पर ही मरीजों का इलाज चल रहा है। हमने 37 हजार बेड तैयार किए हैं। सरकार हर मोर्चे पर तैयार है,100 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है और लगभग 75लोगों को कोविड की दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है। हमारे पास बूस्टर डोज लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंगलवार को होने वाली अपनी बैठक में अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *