गुरुदेव आगमानंदजी महाराज के लगे जयकारे

दो दिवसीय आयोजन की संयम,सेवा, स्वध्याय,सत्संग और समर्पण के पावन पर्व की हुई शुरुआत नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम का मंचीय उदघाटन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डीआर सिंह, स्थानीय विधायक गोपाल मंडल, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह,पूर्व कुलपति प्रो उग्रमोहन झा, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ उत्तम कुमार सहित अन्य सम्मानित अतिथियों ने किया।


विशेष दिवस घोषित हो गुरु पूर्णिमा, lमिले अवकाश: आगमानंदजी महाराज


इस अवसर पर उत्तरतोताद्रिमठ विभीषणकुंड, अयोध्याधाम के उत्तराधिकारी और शिवशक्ति योगपीठ के संरक्षक आगमानंदजी महाराज ने कहा ‘भारत ऋषि-मुनियों के देश है, गुरुओं का देश है।

यहां सबसे बड़ा पर्व गुरु पूर्णिमा है। विश्व में 100 से अधिक दिवस मनाए जाते हैं। यहां तक कि मूर्ख दिवस भी है तो विद्वानों का दिवस क्यों नहीं?

गुरु पूर्णिमा पर विशेष दिवस क्यों नहीं घोषित किया जाता?आगमानंद जी ने मंच पर मौजूद मंत्री लेसी सिंह, विधायक गोपाल मंडल और विधान पार्षद संजीव सिंह समेत बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से ये निवेदन किया कि गुरु पूर्णिमा को विशेष दिवस घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभा में ये आवाज उठाएं कि इस दिन को संपूर्ण भारतवर्ष में विशेष दिवस घोषित किया जाए और अवकाश दिया जाए।

आगमानंदजी महाराज ने कहा, भारत विश्वगुरु था, विश्वगुरु है और विश्वगुरु रहेगा।इससे पूर्व आयोजन अध्यक्ष प्रो उग्रमोहन झा ने शिवशक्ति योगपीठ के संरक्षक आगमानंद जी महाराज का माल्यार्पण किया।


गुरु का स्थान सर्वोपरि


उद्घाटनकर्ता मंत्री लेसी सिंह ने कहा, ‘गुरु का स्थान सर्वोपरि है। बड़े ही नसीब से गुरु की कृपा मिलती है।

हम सब खुशनसीब हैं कि आगमनंदजी महाराज के शरण में बैठने का अवसर मिला है।’गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि BLS कॉलेज की धरती आगमानंदजी महाराज के चरण पड़ने से पवित्र हो गई है।


मंच से घोषणा: NH-31 से कॉलेज तक सड़क निर्माण जल्द


आयोजन सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने स्थानीय विधायक से नेशनल हाइवे से कॉलेज तक सड़क बनवाने की मांग की, जिस पर गोपाल मंडल ने मंच से ही घोषणा कर दी।

उन्होंने कहा कि विधायक फंड से वो सड़क निर्माण/ढलाई करवाएंगे।विधान पार्षद डॉ संजीव सिंह ने भी कहा कि वे सड़क बनवाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले अपराधबोध होता है।

इसलिए वे जल्द से जल्द सड़क निर्माण सुनिश्चित करवाएंगे। नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि डब्लू यादव ने भी NAC क्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से में सड़क निर्माण के लिए आश्वस्त किया।


अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहरलाल ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा आज ही के दिन गुरु वेदव्यास का जन्म हुआ था।

भगवान शंकर ने भी आज ही के दिन ज्ञान दिया था। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। केवल सनातन ही नहीं कई धर्मों में गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाता है।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति प्रो डॉ डीआर सिंह ने कहा कि ऋषि परंपरा हो या कृषि भारत लोगों को ज्ञान हो जा आहार दुनिया को सदैव देने का कार्य किया है।गीतकार राजकुमार सिंह, TNB कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो ज्योतिंद्र चौधरी ने भी विचार रखे।

अन्य अतिथियों ने भी गुरु की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर हम समाज को एक अच्छे समाज को देखना चाहते हैं तो आगमानंद जी महाराज और उनके सदृश संतों के दिखाए पथ पर अग्रसर होना होगा।


गुरुदीक्षा और भजन-संगीत का कार्यक्रम


इस अवसर पर दिनभर गुरुदीक्षा और भजन का कार्यक्रम चला।गायक माधवानंद, बलवीर सिंह, अरविंद यादव और पूरी टीम ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।

स्थानीय और दूर-दराज से आए धर्मावलंबियों ने आगमानंदजी महाराज से दीक्षा ली।

शिवशक्ति योगपीठ और आयोजन समिति की ओर से प्रसाद, महाप्रसाद का कार्यक्रम चला। कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्र, डॉ रोशन सिंह और जयनारायण यादव ने किया। इस अवसर पर BLSC कॉलेज के NCC कैडेट्स ने अतिथियों की अगुवाई की और सलामी दी। वहीं स्थानीय बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

आज दिनभर दर्शन-पूजन कार्यक्रम और शाम में भजन संध्या और होगा प्रवचन


कार्यक्रम में भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार,नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती,राजद नेता शैलेश यादव, डीएसपी दिलीप कुमार, नयन कुमार सिंह, आशु आनंद, तुषार झा,अमरजीत सिंह, विनोदानंद मंडल,विकास कुमार,पप्पू,सुरेश भगत,अजय कुशवाह, विनोद मंडल सहित प्रमुख लोग व्यवस्था में लगे हुए थे।

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *