सहरसा में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के नि:हथे युवा नेताओं और पदाधिकारियों पर पटना में बर्बरता पूर्ण लाठी चार्य के विरोध में जिला कांग्रेस, सहरसा द्वारा स्थानीय शंकर चौक पर काला पट्टी बांध कर रौस पूर्ण प्रदर्शन किया कांग्रेस पाटी के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि नितीश जी कि डबल इंजन की सरकार हिंसक हो गयी है
क्योंकि कल पटना में निहत्ते युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को बेरोजगारी, महंगाई, नीट प्ररीक्षा में धांधली समेत राज्य को विशेष दर्जा, पैकेट की मांग पर शांन्ति पुर्ण प्रदर्शन पर लाठी चार्य कर पीटा गया और कइयों का सर फोड़ दिया गया l जब भी पटना में राज्य हीत में प्रदर्शन या धरना दिया जाता है तो नितीश अपनी काली करतूत छिपाने के लिए विरोधियों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर जनता का मन भटकाने का काम करती है जो अब बर्दास्त नहीं करेंगे इस लिए हम लोग रोस पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं वही महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रेखा झा ने कहा बेरोजगारी, महंगाई , नीट प्ररीक्षा में धांधली को लेकर शांन्ति पुर्ण प्रदर्शन पर लाठी चार्य कर पीटा गया
यह सरकार अब नहीं चलेगी आने वाले 2025 के चुनाव में अब जनता जवाब देगी । इस दौरान विधि व्यवस्था चाक चौबंद इंतजाम के साथ कहरा अंचलाधिकारी अनिल कुमार दल बल के साथ मौके पर मौजुद थे ।
कांग्रेस के वरीय नेता केशर कुमार सिंह ने कहा कि – नीतीश की सरकार निक्क्मी को गई है और मोदीजी जी के पास अपनी जमीर और राज्य की प्रतिष्ठा गिरवी ऱख दिया है l इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि लोक सभा चुनाव में नितीश जी विशेष राज्य का दर्जा और राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज का नाम लेकर जनता से वोट माँगा था लेकिन मोदीजी ने इसपर इनको घास तक नहीं डाला
आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से- महिला जिला अध्यक्ष रेखा झा वरीय उपाध्यक्ष और मिडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, तारनी ऋषिदेव, मनोज कुमार मिश्र,चमकलाल यादव,सुरेंद्र चौधरी, विकास कुमार गुप्ता, साजन शर्मा,बीरेंद्र पासवान, इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल, ,
उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, आशा देवी, रूबी देवी, संजय कुमार सिंह,दिवकांत गिरी, मो साबिर हुसैन, बाबुल सिंह, मृतुन्जय सिंह,प्रणव कुमार सुमन,सनोज पासवान,बेचन पासवान,बैधनाथ झा, मंगल झा, मो गयासुद्दीन खान, देवेंद्र चौधरी,देवेंद्र शर्मा,अफ़रोज़ आलम खान, मनोज सादा,परमिट कुमार, सुभम कुमार आदि ने भाग लिया l
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा