हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल 1 – भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस साल हुई थी?
(क) 1935
(ख) 1990
(ग) 1907
(घ) 1947
जवाब 1 – (क) 1935
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी. इसका केंद्रीय कार्यालय शुरू में कलकत्ता में स्थापित किया गया था, जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया.
सवाल 2 – ब्लड ग्रुप (Blood Group) की खोज किसने की थी?
(क) लैंडस्टीनर
(ख) फंक
(ग) जॉन वॉवेल
(घ) मैकमोहन सिल्वा
जवाब 2 – (क) लैंडस्टीनर
– ब्लड ग्रुप की खोज सन् 1901 में कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी और इसके लिए उन्हें सन् 1930 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
सवाल 3 – पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट कौन सा है?
(क) सुपरनोवा
(ख) न्यूट्रॉन
(ग) ब्लैक होल
(घ) प्रॉक्सिमा सेंचुरी
जवाब 3 – (क) सुपरनोवा
– पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट को सुपरनोवा कहते हैं.
सवाल 4 – एशिया का लॉस वेगस किसे कहते हैं?
(क) टोक्यो
(ख) नई दिल्ली
(ग) मकाउ
(घ) बैंकॉक
जवाब 4 – (ग) मकाउ
– मकाउ की लगभग 90% अर्थव्यवस्था सर्विस सेक्टर पर आधारित है, जिसमें जुआ और पर्यटन सबसे बड़े इकोनॉमिक फैक्टर हैं. इसलिए अक्सर मकाउ को “एशिया का लॉस वेगस” कहा जाता है.
सवाल 5 – बताएं आखिर पाकिस्तान देश का नाम पाकिस्तान किसने रखा था?
जवाब 5 – दरअसल, पाकिस्तान देश का नाम पाकिस्तान रहमत अली द्वारा रखा गया था.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260