विराट कोहली! सभी फॉर्मेट के सबसे शानदार बल्लेबाज। जिसके नाम आईपीएल में ही सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड दर्ज है, आज वो खिलाड़ी इमोशनल है। इस इमोशन की इंतहा ये है कि मैदान से पवेलियन जाते वक्त ये खिलाड़ी भगवान से ही पूछ लेता है- आखिर तेरी रजा क्या है?
कोहली…कोहली…की आवाज से गूंजने वाला स्टेडियम उन्हें देखकर स्तब्ध है। आईपीएल में 6519 रन जड़ने वाला बल्लेबाज रनों को तरसा तो पवेलियन जाते हुए इमोशनल हो गया, अपनी खराब बल्लेबाजी पर कोहली की आंखें भर आईं। हालांकि विराट अकेले ही नहीं थे। उनके साथ उनकी फैमिली मेंबर्स भी भावुक हो गए।
इंस्टाग्राम पर बड़ा संदेश देने की कोशिश
विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने इंस्टाग्राम पर कोहली को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने राइटर आलोक श्रीवास्तव और आशुतोष राणा की बातचीत के दौरान पढ़ी गई एक कविता साझा की है। इसके शब्द हैं-
जब हम रो नहीं पाते, सुख से सो नहीं पाते, जब हम खो नहीं पाते, तब बचपन याद आता है।
जब चिंता सताती है, हमारे तन को खाती है, जब भी मन नहीं मिलता, तब बचपन याद आता है।
जब हम टूट जाते हैं, जब अपने रूठ जाते हैं, जब सपने सताते हैं, तब बचपन याद आता है।
जाहिर है इस कविता के मायने बहुत हैं। भले ही उन्होंने इसे यूं ही साझा किया हो लेकिन कोहली की स्थिति पर यह कविता फिट बैठती है।
विराट ने दिया था बड़ा बयान
विराट कोहली ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी खराब फॉर्म पर चुप्पी तोड़ी है। कोहली का कहना है कि मेरे आलोचक वैसा महसूस नहीं कर सकते जैसा मैं कर रहा हूं। कोहली ने कहा, वे मेरा जीवन नहीं जी सकते। ऐसे में आप शोर को कैसे कम करेंगे? आप या तो टीवी को म्यूट करेंगे या लोग जो कह रहे हैं उस पर ध्यान नहीं देंगे। मैं ये दोनों चीजें करता हूं।