सबौर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण जान काे जोखिम में डालकर रोजाना पांच सौ से अधिक लोग पटरी पार करते हैं। स्टेशन मालगाड़ी खड़ी रहती है ताे उसके नीचे से छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग दूसरी ओर जाते हैं। इससे उनकी जान काे खतरा है। दरअसल, रेलवे स्टेशन के दाेनाें ओर आबादी है। उत्तरी क्षेत्र वाले को थाना, काॅलेज व बाजार आदि जाने के लिए तीन किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है।
इसलिए लाेग पटरी पार करते हैं। तीन वर्ष पूर्व फुट ओवरब्रिज काे लेकर लाेगाें ने चार दिन तक सामूहिक भूख हड़ताल भी की थी। सांसद भी इसके लिए रेल मंत्री को पत्र लिख चुके हैं। मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा।