पटना। कोरोना से जिनकी मृत्यु हुई थी और उनके परिजनों को अनुग्रह अनुदान अब तक नहीं मिला है, उन्हें शीघ्र इसका भुगतान किया जाएगा।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
ये लोग अपने जिले से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए राज्यस्तर पर गठित तीन सदस्यीय समिति को सहयोग करेंगे।
मालूम हो कि कोरोना मृतकों के परिजन अब भी जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में इसकी शिकायत लेकर पहुंचते हैं कि उन्हें अनुदान की राशि का भुगतान नहीं हुआ है।