भागलपुर। बिहार विधान परिषद में गुरुवार को एमएलसी विनय कुमार सिंह नवगछिया के तीनटंगा दियारा में कटाव और मदरौनी व अन्य गांवों में जलजमाव का मामला उठाया। इसपर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में सुरक्षा के लिए विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि तीनटंगा दियारा के ज्ञानीदास-झल्लूदास टोला में बाढ़ से सुरक्षा के लिए 2,860 मीटर में कटाव निरोधक कार्य की योजना प्राक्कलन तकनीकी सलाहकार समिति के समक्ष रखी गयी है। समिति ने मात्र एक किलोमीटर में जियो बैग से सुरक्षात्मक कार्य कराने के अलावा 1.50 किमी में शोल हटाने के कार्य की अनुशंसा की है। इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *