पीरपैंती । सुंदरपुर में युवती से रुपयों भरा थैला झपटमारी मामले में पुलिस ने कटिहार के कोढ़ा से रुपया बरामद कर लिया है। वहीं झपटमार फरार हो गया।
12 दिसंबर को प्रखंड के सुंदरपुर रंजू देवी निवासी परशुरामपुर के साथ जा रही उसकी बेटी अंशु से एक बाइक पर सवार दो उच्चके झोला में रखा एक लाख बीस हजार रुपया झपट लिया था।
मां-बेटी पीएनबी से रुपया निकाल कर कहलगांव जा रही थीं। घटना के बाद पुलिस ने बैंक के समीप सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें झपटमार दिखा।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष राजकुमार को पता चला कि यह कारनामा कोढ़ा गैंग का हो सकता है। उन्होंने तत्काल संदिग्धों का फुटेज कोढ़ा थानाध्यक्ष को भेजा ।
कोढ़ा पुलिस की सूचना पर गुरिबगंज में छापेमारी की गई। जिसमे झपटमार अविनाश तो फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन उसके घर से एक लाख रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि बीस हजार रुपये खर्च हो गए।