जीवन जागृति सोसायटी के तत्वावधान मे सर्प दंश जागरुकता अभियान आज इस्माइलपुर खरिक एवम नवगछिया प्रखण्ड में किया गया। जागरुकता अभियान रथ को भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि झाड़ फूंक के चक्कर में समय बर्बाद किए बिना जल्द अस्पताल ले जाएं और एंटी स्नेक वेनम से ईलाज कराएं तो सतप्रतिशत जान बच सकती है। उन्होने कहा कि सभी रेफरल अस्पताल में इसकी दवा उपलब्ध है।
संस्था के अध्यक्ष एवम जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में 60000एवम बिहार में क़रीब 5000लोगों की जान सांप काटने से होती है। सांप कटे व्यक्ति को जल्द अस्पातल पहुंचाने के अलावा कुछ और बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होने कहा कि इसमें चीरा नहीं लगाएं, उसे कस कर रस्सी से बांधे नहीं, उससे पैर सड़ने का खतरा होता है
और कई बार पैर काटना भी पड़ सकता है , इसके अलावा जब उसे खोला जाता है तो अचानक से विष तेज़ी से हृदय के द्वारा ब्रेन और अन्य जगह पहुंच कर सांस रोक देता है और दवा भी जान नहीं बचा पाता है। सर्प दंश के मरीज को विष धीरे धीरे जाए इसके लिए कटे भाग को हृदय से नीचे रखें और उसे चलने नही दें।
उसके कटे अंग में उस तरह का स्प्लिंट बांध दें जैसे हड्डी टूटने में बांधते हैं और इन उपायों के साथ अस्पताल में ईलाज करने से व्यक्ति बच सकता है।
लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा सांप विषैला है या नहीं है, विष लागा है या नही लगा है के उलझन में देर हो सकती है उन्होंने पोलिए उन्मूलन के आभियान 2बूंद जिन्दगी के तर्ज पर सर्प दंश में 24घंटे अस्पताल में के नारे दिए और कहा कि अपने जिदंगी के खातिर 24घंटे कम से कम रुक जाएं।
आज जान्हवी चौक लक्ष्मीपुर, इस्माईलपुर भिट्टी परवत्ता , तेतरी, तुलसीपुर जमुनिया, खरिक, मकंदपुर इत्यादि जगहों में सर्प दंश जागरुकता के अलावे ,सी पी आर के बारे में, बांस और चादर से स्ट्रेचर बनाने इत्यदि के बारे में बताया डमी के साथ ग्रामीणों को ट्रेनिंग दिया एवम नुक्कड़ नाटक के द्वारा समझाया और पैंपलेट भी बांटा गया बड़ी संख्यां में लोगों ने इस कार्यक्रम को सुना और ग्रामीणों ने आश्वासन दिया की आपके द्वारा कही गईं बातों का पालन करुंगा।
क्षेत्र में सर्प दंश सहायता मित्र राहुल कुमार को बनाया गया और उसका हेल्प नंबर 8676044867 जारी किया जो अपने अन्य मित्रो के साथ सर्प दंश के प्रत्येक मरीज को हर स्तर पर मदद करेंगे
कार्यकर्म के उत्तरी क्षेत्र के संयोजक राहुल कुमार, सहसंयोजक आशीष कुमार एवम संस्था के तरफ़ से दीपक कुमार, रजनीश कुमार, मृतुन्जय, रूपेश ईत्यादि ने इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाया