भागलपुर ।
बढ़ती ठंड के कारण राज्य के कई जिलों के स्कूल सोमवार से नहीं खुलेंगे। भागलपुर और बांका जिले में सभी स्कूले तीन जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने रविवार को निर्देश जारी कर दिया है। वहीं, पटना में नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।
उधर, गोपालगंज में 4, सारण में 5, बक्सर में 5, औरंगाबाद में 7, आरा में 4. बिहारशरीफ में 7 और जहानाबाद में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
गया के सभी स्कूल भी एक सप्ताह बंद रहेंगे। वहीं, इसके अलावा सुपौल में सात जनवरी तक, खगड़िया में छह कटिहार तथा मुंगेर में सभी स्कूल पांच जनवरी तक बंद रहेंगे।