भागलपुर । ठंड के कारण संडे बाजार गुलजार हो रहा है। दूर-दराज से लोग बाजार में आकर खरीदारी कर रहे हैं। रविवार को नववर्ष होने के कारण बाजार में काफी भीड़ श्री कोहरे व ठंड की वजह तक दोपहर 12 बजे तक भीड़ नहीं थी, लेकिन दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक अच्छी भीड़ थी। इस कारण दुकानदारों की बिक्री अच्छी रही।
संडे बाजार में मात्र दो सौ रुपये में जिस तो पायजामा 60 रुपये में मिल रहा था। दिल्ली से आकर जिस बेच रहे मो. मुस्तफा ने बताया कि संडे बाजार में वह पहली बार दुकान लगाये थे।
दो सौ रुपये वाली जिस की कई लोगों ने खरीदारी की।
वहीं 60 रुपये में मिलने वाला पायजामा के खरीदार भी अधिक थे।
जूता-चप्पल विक्रेता मो. जावेद ने बताया कि ठंड की वजह से जूते की बिक्री बढ़ गयी है।