इस सेमिनार में संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए विस्तार से चर्चा किया गया, ऑल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान, गेटमैन पॉइंटमेंट, सैंटमैन की ड्युटी आदि कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, सबों ने यह भरोसा दिलाया कि शत प्रतिशत सुरक्षित तरीके से ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
इस सेमिनार के आयोजन में बज्र भूषण तिवारी टीई भागलपुर, सुवेंदु कुमार टीआई भागलपुर, राजीव शंकर एसएस भागलपुर, प्रमोद कुमार सिंह सीपीटीएम भागलपुर के अलावे दर्जनों रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।