डेस्क: बुधवार को बिहार पुलिस अवर निरीक्षक यानी दारोगा और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) यानी सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्राथमिक परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में करीब 48 हजार अभ्‍यर्थियों को सफल घोषित किया है। जिसमें छात्रों की तुलना छात्राओं का भी रिजल्ट शानदार रहा, इसी क्रम में बेगूसराय जिले के तीन सगी बहनों ने एक साथ इस दरोगा भर्ती एग्जाम को निकाल कर पूरे जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

वो कहते है, न.. मन में संकल्प हो और लक्ष्य के प्रति समर्पण तो सफलता अवश्य मिलती है। इस दौरान गरीबी व कोई अन्य बाधा भी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक पाती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, बखरी के सलौना गांव की रहने वाली तीन सगी बहनों ने.. एक साथ इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सभी को चौंका दिया है। मालूम हो की तीनों पहले से ही सरकारी नौकरी में हैं। तीनों पुलिस सेवा की नौकरी ही कर रही हैं। इन तीनों बहनों के एक साथ परीक्षा पास करने से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। एक छोटे से गांव के निम्नवर्गीय किसान के घर जन्मी और ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तथा गांव के ही स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर तीनों ने अपनी इस कामयाबी से परिवार के साथ गांव एवं जिले का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि ये तीनों लड़की किसान फुलेना दास की पुत्री हैं। जबकि, मां गृहिणी हैं। फुलेना की पांच संतानें हैं, जिनमें चार पुत्रियां और एक पुत्र है। उनके सभी बच्चे ग्रामीण परिवेश में ही पले बढ़े और यहीं शिक्षा ग्रहण की।

Raj Institute

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फुलेना दास की बड़ी पुत्री ज्योति कुमारी तथा दूसरी बेटी सोनी कुमारी और तीसरी मुन्नी कुमारी ने इस दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा को पास की है। इन तीनों लड़कियों की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मध्य विद्यालय सलौना में हुई तथा उच्च विद्यालय शकरपुरा से मैट्रिक, एमबीडीआइ कालेज रामपुर बखरी से इंटर एवं यूआर कालेज रोसड़ा से स्नातक किया है। ज्योति व उनकी दोनों बहनें फिलहाल बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *