जिले में सोमवार को डेंगू के कुल नौ नए मामले एलिजा जांच में पाए गये।
जबकि मायागंज अस्पताल में भर्ती दो डेंगू के मरीज बिना चिकित्सकीय सलाह के अस्पताल छोड़कर चले गये।
सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने बताया कि सोमवार को मिले डेंगू के नौ मरीजों में से मायागंज अस्पताल में सात तो सदर अस्पताल में हुए एलिजा जांच में दो मरीज मिले।
जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1252 पर पहुंच गयी है। अब तक पांच की मौत हो चुकी है।
अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में 18 डेंगू के मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए।
कहलगांव में 42 की जांच में 16 डेंगू पीड़ित
अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को 42 लोगों की डेंगू की जांच की गई। जिसमें 16 लोग डेंगू पीड़ित पाए गए।
प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. आनंद मोहन ने बताया कि अस्पताल में अब तक 1452 लोगों की डेंगू जांच की गई है।
जिसमें 320 डेंगू पीड़ित पाए गए हैं।