लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस हरप्रीत कौर गया के नए एसएसएपी बनाया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी जारी पत्रांक संख्या 1/पी1/2013 खंड -2 गृह. आ.- 865/Patna में बताया गया है कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी श्रीमती हरप्रीत कौर को गया के वरीय पुलिस अधिकारी पद की जिम्मेवारी दी गई है। वहीं श्री विनय कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (मगध क्षेत्र) बनाया गया है।