दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले युवक का सौरा नदी किनारे एक झोपड़ी से शव मिला है. परिजनों ने कहा दोस्तों ने ही पार्टी के बाद उसकी हत्या की है. मृत युवक की पहचान पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर निवासी बेचन साहनी के रूप में हुई है. बेचन के परिजनों ने बताया कि वह रोज नशा करता था.

पूर्णिया : मृत युवक बेचन साहनी के भाई संजीव ने घटना के संदर्भ में बताया कि बेचन पेंटर का काम करता था. अपनी कमाई के रुपये से रोज नशा करता था. रविवार की शाम भी वह काम करके घर लौटा और फिर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए घर से निकल पड़ा.

बेचन रोज नशा करने का आदी था. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह में सदर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर बिलोरी के पास से गुजरने वाली सौरा नदी के किनारे बनी एक झोपड़ी में बेचन का शव मिला. बेचन के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि जिस दोस्त के साथ वह पार्टी कर रहा था, उसी दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है, मगर अभी ये पता नहीं चल पाया है कि बेचन किस दोस्त के साथ पार्टी कर रहा था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही बेचन के परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुट गई. पुलिस बेचन के मोबाइल फोन को खंगालने रही है ताकि यह पता चल सके कि बेचन के घर लौटने के बाद उसकी किस-किस दोस्त से बात हुई है. कभी-कभी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए दोस्त बनकर पार्टी करते हैं और ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed