गोपालगंज की एक किशोरी को अगवा कर नेपाल में बेच दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स संजय पटेल है जो विशंभरपुर बाजार का रहनेवाला बताया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया और उसे ले जाकर नेपाल में बेच दिया। जहां से वह किसी प्रकार अपने घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई।

बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय किशोरी को संजय पटेल ने पहले तो अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी करने की बात कहकर महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसी दौरान आरोपी युवक लड़की को यूपी के तमकुही शहर ले गया और 35 हजार रूपए में उसे बेच दिया। मानव तस्कर पीड़ित लड़की को बंधक बनाकर नेपाल ले गये और वहां देह व्यापार के काले कारोबार में धकेल दिया।

पीड़िता की मानें तो नेपाल में उसे एक कमरे में कैद करके रखा जाता था और सिर्फ खाना खाने के लिए उसे बाहर निकाला जाता था। एक दिन मौका पाकर किशोरी वहां से भाग निकली और किसी तरह अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने महिला थाने में केस दर्ज कराया।

Raj Institute

पूरे मामले पर महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *