भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फुलकिया गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान बड़ी घटना टल गई। विवाद के बीच एक व्यक्ति द्वारा देसी कट्टा लहराकर मारपीट की धमकी देने का मामला सामने आया। पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर फुलकिया गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था। इस दौरान एक पक्ष के मुन्ना कुमार, पिता अशोक यादव ने गुस्से में आकर देसी कट्टा निकाल लिया और विपक्षी पक्ष को डराने-धमकाने लगा। स्थिति बिगड़ने से पहले ही विपक्षी पक्ष के लोगों ने साहस दिखाते हुए कट्टा छीन लिया और घटना की जानकारी तुरंत घोघा थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया। हालांकि, आरोपी मुन्ना कुमार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बरामद हथियार को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था, जो मंगलवार को फिर भड़क गया। पुलिस की तत्परता से कोई बड़ी घटना होने से टल गई। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *