राज्य के 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को आंखों की जांच के बाद निशुल्क चश्मा मिलेगा।
समाज कल्याण विभाग ने ‘उज्ज्वल दृष्टि योजना’ को मंजूरी प्रदान कर दी।
राज्य के अनुमंडल स्तर पर स्थापित 101 बुनियाद केंद्रों के माध्यम से बुजुर्गों को आंखों की जांच कर चश्मा दिया जाएगा।
प्रत्येक बुनियाद केंद्र पर प्रति माह 1500 निशुल्क चश्मा लाभुकों को वितरित किया जाएगा।
राज्य में प्रति वर्ष 1.50 लाख व्यक्तियों को निशुल्क चश्मा दिया जाएगा।
इस पर प्रति वर्ष कुल 2.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। अब निविदा आमंत्रित की जाएगी।
विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व लाचार बुजुर्गों की नेत्र जांच की जाएगी और उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार नजदीक या दूर दृष्टि दोष के लिए अलग-अलग चश्मा वितरण किया जाएगा।
नेत्र जांच के बाद एक सप्ताह के अंदर संबंधित बुनियाद केंद्र पर ही चश्मा देने की योजना है।