पीरपैंती। प्रखंड के शेरमारी स्थित इफको बाजार में पिछले कई दिनों से खाद उपलब्ध नहीं रहने से किसान खासे परेशान हैं।
दर्जनों किसान रोज खाद लेने पहुंचते हैं परंतु उन्हें निराश हो वापस लौटना पड़ रहा है। जिससे उनमें काफी नाराजगी भी है।
जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक दो दिन में इफको बाजार में भी खाद आ जाएगा जबकि अभी कुल 40 लायसेंसी खाद दुकान में खाद पूरी तरह उपलब्ध है। पीरपैंती मानिकपुर में तिवारी ट्रेडर्स, राम ट्रेडर्स माही ट्रेडर्स आदि में उचित मूल्य पर किसानों को खाद दिया जा रहा है।
इसके अलावा बाखरपुर दियारा, शेरमारी, बाराहाट आदि जगहों पर भी सभी दुकानों में खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक की प्रतिनियुक्ति सभी दुकानों में कि गई है। जो अपनी मौजूदगी में खाद वितरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में आईपीएल यूरिया भी आ जाएगा।