शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की शाम को चार दिनों बाद दिल्ली से पटना लौटे। पर, शुक्रवार को भी वह विभाग में नहीं आए।
जानकारी के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को (सीएल) छुट्टी ली है। पटना में रहते हुए भी विभाग में उनका नहीं आना कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्री पाठक 24 सितंबर की शाम को अपना प्रभार विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को देकर दिल्ली गए थे। उन्होंने 28 सितंबर तक के लिए यह प्रभार दिया था।
पर, 29 सितंबर को भी श्री पाठक छुट्टी पर चले गए। इधर 30 से दो अक्टूबर तक राज्य सरकार में छुट्टी है।