मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन का शनिवार को अंतिम दिन है। इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

शनिवार शाम पांच बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने बताया कि अब तक एक लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

30 सितंबर की शाम को पांच बजे पोर्टल बंद हो जाएगा। इसके बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिए इच्छुक लोग हर हाल में शनिवार शाम पांच बजे से पहले आवेदन कर लें।

उन्होंने बताया कि एक दिन पहले पोर्टल में आई तकनीकी खामी दूर कर ली गई है।

उद्यमी योजना के तहत इस बार अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा वर्ग, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी योजना के लिए आवेदन हो रहे हैं।

सभी वर्ग मिलाकर कुल 8000 आवेदकों को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा। उद्यमी योजना के तहत अधिकतम दस लाख रुपये दिए जाते हैं। इसमें पचास फीसदी अनुदान और पचास फीसदी ऋण के रूप में दिए जाएंगे।

ऋण सात साल में चुकाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *