मधुबनी के पंडौल में दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को जांच में बड़ी चूक सामने आई है।
आरएन कॉलेज केंद्र में महिला अभ्यर्थी मोबाइल लेकर प्रवेश कर गई। आरोप है कि महिला ने केंद्र के शौचालय से प्रश्नपत्र बाहर पति के मोबाइल के व्हाट्सएप पर भेजकर उत्तर मंगवा लिया।
कॉलेज में जैमर खराब होने की सूचना प्रशासन को दी गई थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है।
उधर, परीक्षा से पहले सेटिंग करते पुलिस ने लखीसराय के विद्यापीठ चौक स्थित होटल से तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वॉकी-टॉकी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिले हैं।
गिरफ्तार मिथुन मुंगेर तथा धीरज व श्रवण लखीसराय के निवासी हैं। तीनों की परीक्षा दूसरी पाली में थी।
एक अन्य युवक अमित को पुलिस खोज रही है। वहीं, मुजफ्फरपुर में चार परीक्षार्थी ओएमआर शीट लेकर निकल गए।