इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे।
इसको लेकर वह सोमवार की शाम को ही विमान से पटना से दिल्ली पहुंचेंगे।
दिल्ली में विपक्षी दलों की की चौथी बैठक होनी है। मालूम हो कि इसकी पहली बैठक मुख्यमंत्री की पहल पर ही पटना में हुई थी।
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दिल्ली में ही हैं। सोमवार को साढ़े दस बजे जनता के दरबार मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायत और फरियाद सुनेंगे और उनके तत्काल निष्पादन का निर्देश पदाधिकारियों को देंगे।
इसके बाद शाम में वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। लंबे समय बाद विपक्षी दलों की यह बैठक हो रही है। इससे पहले छह दिसंबर को बैठक निर्धारित की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी।
अखिलेश बोले-लालू समेत 25 दलों के नेता होंगे शामिल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में लालू प्रसाद समेत करीब 25 दलों के नेता शामिल होंगे।