राज्य में छूटे शिक्षकों की रिकाउंसिलिंग में 36 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो गयी है। बच गये 12 हजार शिक्षकों के लिए 30 नवंबर तक काउंसिलिंग का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग ने ऐसी योजना बनायी है कि इस बार काउंसिलिंग से कोई शिक्षक न छूटें।
इसी को ध्यान में रखकर सभी छूटे 48 हजार शिक्षकों को एक अवसर देने के लिए नौ दिनों की कार्ययोजना बनायी गयी थी। दरअसल, स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में सफल 187818 शिक्षक अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए राज्य के सभी जिलों में 13 सितंबर तक काउंसिलिंग की गयी। इस अवधि में 139032 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गयी। शेष शिक्षकों की काउंसिलिंग कतिपय कारणों से नहीं हो सकी।
एक अवसर दिया गया
इसके बाद शिक्षा विभाग ने छूटे सभी 48419 शिक्षकों को काउंसिलिंग का एक और अवसर दिया है। इसके तहत 21 नवंबर से शुरू अभियान 30 नवंबर तक चलेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार 21 नवंबर को 11458 शिक्षकों की काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया जबकि 22 नवंबर को 10764, 23 नवंबर को 8475 और 25 नवंबर को 5602 शिक्षकों को रिकाउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जा रहा है।
30 नवंबर के बाद अपडेट रिपोर्ट होगी जारी
इसी तरह 26 नवंबर को 4967 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी जबकि 27 नवंबर को 3046, 28 नवंबर को 2234, 29 नवंबर को 1198 और 30 नवंबर को 675 शिक्षकों को बुलाया गया है। शिक्षा विभाग 30 नवंबर के बाद काउंसिलिंग की अद्यतन रिपोर्ट जारी करेगा। इसमें बताया जाएगा कि अंतिम रूप से कितने शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हुई और कितने इसमें शामिल नहीं हो पाए।