सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. घटना जलई थाना क्षेत्र के मुरली मोड़ के समीप SH – 17 सड़क की है, जहाँ तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मृतकों में एक का नाम 35 वर्षीय रणवीर कुमार है जो सहरसा के नंदलाली गांव का रहने वाला था जबकि दूसरे का नाम 27 वर्षीय शुभम कुमार बताया जाता जो महिषी थाना क्षेत्र के महिशरो गांव का रहने वाला था. घटना के सम्बंध में बताया जाता है आज सुबह मृतक रणवीर कुमार अपनी बाइक से पत्नी की दवा लाने दरभंगा जा रहा था इस दौरान रास्ते में महिषी थाना क्षेत्र के महिशरो गांव के रहने वाले अपने दोस्त शुभम को भी अपने लेकर दरभंगा की ओर जा रहा था इसी दौरान रास्ते मे मुरली मोड़ के समीप SH – 17 सड़क पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया

हादसे के बाद बाइक पर सवार दोनों की व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.