बिहार कैडर के 1994 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटेंगे। वे वर्तमान में सीआईएसएफ में एडीजी के पद पर तैनात हैँ। बिहार सरकार के अनुरोध पर उन्हें वापस बिहार भेजा जा रहा है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर में वापस भेजने की अनुमति केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दे दी गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा उनकी बिहार कैडर में वापसी की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसकी सूचना बिहार के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दे दी गयी है। एडीजी के रैंक से वापस लौटने पर उन्हें जल्द ही एडीजी स्तर की जिम्मेवारी राज्य पुलिस में भी दी जाएगी।