जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया है।
कहा कि ये लोग पहले सेशन का एजेंडा तो बताएं। ऐसा कभी कहीं हुआ है आजतक? सेशन बुला लिये हैं, उसमें क्या बहस करने वाले हैं किसी सांसद को नहीं पता है।
ये लोग (भाजपा वाले) लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। लोकतंत्र को अपनी मर्जी से चला रहे हैं।
बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग सारा इतिहास बदल रहे हैं।
ये चाहते हैं कि देश का इतिहास बापू के नाम से हटा कर नरेंद्र मोदी के नाम से कर दिया जाए।
‘इंडिया’ शब्द से इन लोगों की घबराहट साफ दिख रही है। यह लोग हताशा में हैं इसलिए नाम बदलेंगे, नाम बदलने से क्या होगा?
इस देश की जनता में बीजेपी के खिलाफ जो अविश्वास है उसको कैसे मिटाएंगे?
अमित शाह के बिहार दौरे पर ललन सिंह ने कहा कि वह आते रहें, जहां मन करे वहां घूमते रहें, किसने रोका है?