शिक्षकों की भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन कार्य से शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कर्मी भी अलग रहेंगे।
मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे यह काम नहीं कराने को कहा है।
मंगलवार को शिक्षा विभाग ने भी बीपीएससी को पत्र लिखकर इन्हें अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापान से अलग रखने को कहा था।
इस समय बीपीएससी द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे में शिक्षकों व विभाग के अधिकारियों को सत्यापन कार्य से अलग रखना आवश्यक प्रतीत होता है।