भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर थाना जहां गोलापुर थाना परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के समय ध्वज धरा पर गिर गया । वहीं ध्वज को आनन फानन में धरा से उठाकर पुनः ध्वज को आसमान में फहराया गया।
वही ध्वजारोहण के समय समाज के सैकड़ों सम्मानित जनप्रतिनिधि से लेकर जनता और अधिकारी तक मौजूद थे।वही यह घटना क्रम आग की तरह चारो दिशा में फैल गया।वही प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की हां इस तरह का घटना हुई थी। लेकिन आनन फानन में इस भूल को पुनः सुधार कर ली गई थी।
वही जब इस सारी घटना क्रम की जानकारी भागलपुर पत्रकारों द्वारा नवगछिया पुलिस अधिक्षक सुसांत कुमार सरोज से जानकारी ली तो उनके द्वारा इस घटनाक्रम से अनभिज्ञ होने की बात कही। वही जानकारी मिलने पर उनके द्वारा बताया गया की इस सारी घटना की जांच करवाकर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी ।