भागलपुर, झारखंड – झारखंड क्रिकेट बोर्ड के नए सचिव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के भारत विरोधी बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सौरभ तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत की सरकार अपने हर कदम को पूरी तैयारी और मजबूती के साथ उठाती है, और उसका असर भी साफ नजर आता है।
भागलपुर आगमन के दौरान स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने सौरभ तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब पत्रकारों ने उनसे शाहिद अफरीदी के हालिया भारत विरोधी बयान के बारे में पूछा, तो सौरभ तिवारी ने बेझिझक जवाब देते हुए कहा, “पाकिस्तान का हाल वही है जो कहावत में कहा गया है – गरजता है वो बरसता नहीं है। लेकिन भारत सरकार गरजती नहीं है, जब बरसती है तो उसका असर पाकिस्तान साफ महसूस करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जो भी कदम उठाए गए हैं, वो पूरी तरह सटीक, सफल और राष्ट्रहित में थे। तिवारी ने इस ऑपरेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भारत की सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का परिचायक है।
सौरभ तिवारी ने शाहिद अफरीदी पर सीधे शब्दों में हमला बोलते हुए कहा कि अफरीदी को पहले अपने देश की हालत पर ध्यान देना चाहिए, न कि भारत को लेकर बयानबाज़ी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अफरीदी जैसे लोग जब भारत के खिलाफ बोलते हैं, तो वो केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन दुनिया आज जानती है कि कौन सच बोल रहा है और कौन सिर्फ भड़काने की कोशिश कर रहा है।
क्रिकेट से इतर भी सौरभ तिवारी ने राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते हम सभी का दायित्व है कि हम देश के सुरक्षा बलों के साथ खड़े हों और देशविरोधी बयानों का डटकर विरोध करें।
इस दौरान सौरभ तिवारी ने भागलपुर और झारखंड के क्रिकेट विकास की योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि झारखंड क्रिकेट बोर्ड आने वाले समय में स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर और टूर्नामेंट आयोजित करेगा।
अंत में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से दूर रहें और देश की सकारात्मक प्रगति में योगदान दें। सौरभ तिवारी के इन बयानों को सोशल मीडिया पर भी सराहना मिल रही है, और देशभक्ति से ओत-प्रोत उनके इस रुख को लेकर कई युवाओं ने समर्थन जताया है।
