सरकारसरकार

भागलपुर पटना के आह्वान पर माध्य‌मिक शिक्षक संघ, भागलपुर के जिलाध्यक्ष राज कुमार प्रसून के अध्यक्षता में शिक्षकों द्वारा केंडिल मार्च सह मशाल जुलूस माध्यमिक शिक्षक संघ भवन भागलपुर से मंगलवार के शाम 6.00 बजे खलीफाबाग चौक भागलपुर होते हुए स्टेशन चौक भागलपुर तक ले जा गया। इस विरोध मार्च का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों पर लगातार दमनकारी कार्यों के विरुद्ध निकाला गला ।

सरकार
सरकार

सरकार द्वारा शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा करने के पश्चात स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए दस अनुमंडलों का चयन करने को कहा गया जबकी सक्षमता परीक्षा नियमावली में इसकी कोई चर्चा नहीं है। दूसरी ओर सरकार द्वारा कल दिनांक 201112024 को शिक्षकों को वितरित कुन का शिक्षकों के समाप्त औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण आदेश किया गया।

इस नियुक्ति 16-17 वर्षों तक सेवा देने के वावजूद पूर्व के सेवा को समाप्त करते हुए नये सिरे से विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने को कहा गया है ये नियुक्ति पत्र शिक्षकों के गले का फ्राँस है क्यो की अधिकांश शिक्षकों का सेवा काल दस वर्षों से कम रह गया है इस स्थिति में इन्हें न्यू पेसन स्कीम एवं ओल्ड पेसन स्कीम मिलने की कोई संभवना नहीं रह जाती है। इसलिए माध्य‌मिक शिक्षक संघ भागलपुर जिला के सभी नियोजित शिक्षकों को किसी भी परिस्थिति में ये नियुक्ति पत्र लेने से जिलाध्यक्ष ने मना किया है।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *