भागलपुर धनतेरस और दीपावली के मौके पर यदि आपको देश के नामी फर्नीचर कंपनी गोदरेज इंटीरियो का फर्नीचर लेना हो तो भागलपुर के तिलकामांझी सांताक्रुज कंपलेक्स जेल रोड में खुल गया है सागर इंटरप्राइजेज।
यहां आपको मिलेगा एक से बढ़कर एक दीवान पलंग, सोफा सेट ,डाइनिंग टेबल ,गोदरेज अलमारी, वार्डरोब सहित कई तरह का फर्नीचर। इस शोरूम में यदि आप दीपावली और धनतेरस की खरीदारी करते हैं तो आपको विशेष छूट भी दिया जाएगा।
सागर इंटरप्राइजेज भव्य शोरूम का उद्घाटन भागलपुर के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल पूर्व महापौर डॉक्टर बिना यादव ,भाजपा नेत्री डॉक्टर प्रीति शेखर, गोदरेज इंटीरियो जोनल हेड अमित गवाई ब्रांच मैनेजर नारायण चक्रवर्ती, और शोरूम के प्रोपराइटर कमलेश कुमार सिंह एवं मैक्सी सागर ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया।