बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी को लेकर परिवार और फैंस के बीच खुशी का माहौल है. हालांकि पटना में स्थित उनके घर के अगल-बगल के लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा द्वारा दूसरे धर्म के युवक से शादी करने के फैसले को गलत बताया है. सोनाक्षी की शादी मुंबई में होने वाली है. लेकिन उनके पटना वाले घर में कोई हलचल नजर नहीं आ रही है. वहीं कई पड़ोसियों को तो शादी की बात मालूम भी नहीं है. लेकिन जिस तरह से सोनाक्षी सिन्हा मुस्लिम लड़के जहीर इकबाल के साथ शादी कर रही हैं उससे आस पास के लोग नाराज जरूर हैं.
बिहारी बाबू के घर के पास वर्षो से फूल की दुकान करने वाले मनोज इस शादी को सही नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि पूरा परिवार रामायण के नामों से जाना जाता है और लड़की मुस्लिम समाज में शादी कर रही है ये ठीक नही है. पड़ोसी वन्दना ने बताया कि शादी विवाह में मर्जी ही सही होता है, इसे तूल नही देना चाहिए और आज जात धर्म मायने नहीं रखता है. वही पड़ोसी मुकेश ने भी इसे निजी मामला बताया और शादी को धर्म से जोड़ना सही नहीं बताया. पड़ोसी विकास ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा जिस तरह से बंगाल के सांसद है उनपर खुद मुस्लिम रंग चढा है. ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा की शादी से बिहार का नाम खराब होगा.
साल 2022 में सोनाक्षी सिन्हा ने बॉम्बे टाइम्स के साथ अपनी शादी को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं तो चाहूंगी कि मैं बहुत डांस करूं अपनी खुद की वेडिंग में.’ जब सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि वह कब शादी करेंगी? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘होगी बाबा, होगी. चिंता मत करिए, हो जाएगी. मुझे खुद नहीं पता. जब भी होगी तब आपको पता चल जाएगा.’
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें