इस बार दो माह तक सावन होने से फुटकर विक्रेताओं की दुकानदारी खूब चमकेगी। इस दौरान दुकानदारों की संख्या भी चार गुना बढ़ जायेगी।
बाजार, शिवालयों से लेकर गंगा घाटों पर कई दुकानें सजेगी।
कई दुकानें अब अस्थायी रूप से दो माह तक के लिए लगी रहेंगी। इसमें अधिकांश पूजन-सामग्री, फल-फूल, जलभरनी आदि की दुकानें लगेंगी।
छोटी खंजरपुर की महिला सुनीता देवी ने बताया कि वे एसएम कॉलेज घाट के पास पूजन सामग्री की दुकानें लगा रही हैं।
यहां सप्ताह में शनिवार, रविवार व सोमवार को अच्छी बिक्री होती है। वहीं अंकित ने बताया कि वह पिछले पांच साल से सावन में यहां दुकान लगाते आ रहे हैं।
दो माह के दौरान न्यूनतम 30 हजार की कमाई होने की उम्मीद है। उधर, बरारी पुल घाट पर भी कई दुकानें सजेंगी।
एक विक्रेता रमेश ने बताया कि वो टीशर्ट की दुकानें लगायेंगे।
बोलबम लिखा टीशर्ट 150 से 200 रुपये, हाफ पैंट 100 से 200 रुपये में बिकेगा। फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष मो. तकी अहमद जावेद ने बताया कि शहरी क्षेत्र में दो माह में फुटकर दुकानदारों की कमाई पांच से सात करोड़ तक होने की संभावना है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260