जीरोमाइल थाना क्षेत्र में स्थित गंगा विहार मोहल्ले में रहने वाले एक निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर के घर लाखों की चोरी हो गई थी । पीड़ित राजीव लोचन चौधरी ने इसको लेकर थाना में केस दर्ज कराया है। इस घटना को बीते लगभग एक साल हो गए लेकिन किसी तरह का करवाई नही हुआ
उन्होंने बताया कि 29/6/2022 को शाम वे अपने गांव नवगछिया स्थित कठेला ‘अपने परिवार को लाने गए थे। अगले सुबह पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि घर में चोरी हो गई। वे जब आए तो देखा कि घर का सारा महंगा सामान चोर लेकर चले गए। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके घर से चोर 67 भर यानी 670 ग्राम सोने का आभूषण ले गए। जिनमें सोने की चेन, मंगल सूत्र, अंगूठी, मांगटीका, नाक की नथुनी, सोना लगा मोती माला आदि शामिल है। पीड़ित का कहना है कि चोर लॉकर और ताला तोड़कर सामान ले गए। इसके अलावा 5.800 किग्रा चांदी का आभूषण भी चोर उड़ा ले गए।
इस बात की रिपोर्ट उन्होंने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना जीरोमाइल में लिखाई रिपोर्ट लिखाने के लगभग 1 साल होने वाले हैं लेकिन कार्यवाही नाम की कोई चीज नहीं हुई है बार-बार ये थाना वरीय पदाधिकारी तथा अन्य जगहों पर न्याय की गुहार लगा चुके हैं लेकिन इनके हाथ अब तक कुछ नहीं आया
अब सवाल उठता है एक छोटी सी चोरी की घटना का उद्भेदन यदि पुलिस पदाधिकारी से नहीं हो रहा है तो फिर आम आदमी कैसे सुरक्षित है ऐसे वह अपने घर को छोड़कर कहीं भी जा सकता है
वही गंगा विहार कॉलोनी राजीवलोचन ने बताया कि मैं कई बार थाने का चक्कर काट चुका हूं साथ ही साथ वरीय पुलिस अधीक्षक डीआईजी साहब के पास विधायक जी के लिखित लेटर के साथ पहुंचा हूं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
जब मैं थाने पर जाता हूं तो वहा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और कभी-कभी तो यह भी कहा जाता है कि इन सब चीजों के लिए मेरे पास समय नहीं है आप बेकार में यहां क्यों आते हैं
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260