बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी बड़ी मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं. उन पर जदयू के मुंगेर जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने मुकदमा दर्ज कराया है. बिहार बीजेपी चीफ के खिलाफ मुंगेर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज कराया गया है. सम्राट पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मटन-भात भोज पर आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप है. दरअसल, सम्राट चौधरी ने ललन सिंह की दावत में मटन चावल के साथ शराब परोसने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा था कि ललन सिंह की मटन पार्टी में लोगों को मांस भात के साथ शराब का सेवन कराते हुए वोट देने की अपील की गई थी. उनके इस बयान पर जदयू की ओर से 17 मई को कानूनी नोटिस भेजा गया था और 15 दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ जवाब देने या इस बयान को लेकर सार्वजनिक माफी मांगने का आग्रह किया गया था. ये समयसीमा पूरी होने पर अब जदयू के मुंगेर जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने मुकदमा दर्ज कराया है.
उधर सम्राट चौधरी ने अब राहुल गांधी पर विवादित कमेंट कर दिया है. उन्होंने अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर डाली. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी को बच्चा बताया. उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को 50 साल का बच्चा ही जानते हैं. वह दाढ़ी बनाकर पीएम बनने का समना देख रहे हैं.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार कौन होगा, यह तय नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उनका हाल गजनी फिल्म के अमीर खान के किरदार जैसी हो गई है. पीएम के ताज का दिवास्वपन उन्हें परेशान कर रखा है.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260