सृजन घोटाला मामले में CBI कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है. आरोपितों को नोटिस भेजा गया है. भागलपुर में अमित कुमार और रजनी प्रिया के घर पर नोटिस चिपकाया गया है.
बता दें कि बिहार सृजन घोटाला मामले में लंबे समय से जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है. जहां जांच के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक ले लोग शामिल हैं. पिछले साल ही CBI ने DRDA के निलंबित लिपिक अरुण कुमार को भागलपुर से गिरफ्तार किया था. डीआरडीए के खाते से हुए घोटाले में CBI को लिपिक की संलिप्तता मिली थी जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी थी.
मालूम हो कि सृजन घोटाले की मुख्य अभियुक्त मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया लंबे समय से गायब हैं. उनकी खोज सालों से की जारी है. लेकिन अबतक दोनों का कोई भी अता-पता नहीं चल सका है. घोटाला उजागर होने के समय से ही दोनों फरार चल रहे हैं. बता दें अमित कुमार सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव रही मनोरमा देवी का बेटा है. और अमित की पत्नी रजनी प्रिया को मनोरमा देवी की मौत के बाद सृजन समिति का सचिव बनाया गया था. साल 2017 में इस घोटाले का खुलासा हुआ था.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260