जमुई के झाझा में एक पान दुकानदार ने मामूली विवाद में एक युवक के पेट में कैंची घोप दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने के लिए दौड़े भाईयों की भी जमकर पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पीड़ित परिवार ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की।
घायल युवक को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला झाझा थानाक्षेत्र के खलासी मुहल्ला का है जहां घायल युवक मोहम्मद समीर खलासी मुहल्ला के रेलवे क्वार्टर में रहता है। घायल युवक ने बताया की बुधवार की देर शाम खलासी मुहल्ला बाजार वह घर का सामान लाने के लिये गया हुआ था। तभी विजय कुमार के नाम का पान दुकानदार अचानक गाली गलौज करने लगा। युवक ने गाली-गलौज नहीं करने की बात कह घर चला गया।
बीते शाम हुए विवाद को लेकर जब अगले दिन गुरूवार की दोपहर युवक पान की दुकान पर जाकर विजय से पूछा कि कल वह गाली क्यों दे रहा था। इतना पूछते ही वह आगबबूला हो गया और पान दुकानदार विजय और उसका भाई मारपीट करने लगा। इस दौरान विजय ने दुकान में रखे कैंची को लेकर आया और उसकी पेट में घोंप दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही युवक का दोनों भाई मो.हसनेन और छोटा भाई मो.तनवीर मौके पर पहुंचा तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी गयी। जिससे दोनों भाई भी घायल हो गये। फिलहाल तीनों भाईयों का इलाज झाझा अस्पताल में चल रहा है। युवक की स्थिति अब खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260