विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

सहरसा जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर की अध्यक्षता में पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. रमेश चंद्र सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया गया !

स्वर्गीय रमेश बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए ए.आई.सी.सी. सदस्य डॉ. तारानंद सादा ने कहा कि स्व. रमेश बाबु कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और कोशी क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन के एक मूर्धन्य व्यक्तित्व ही नहीं थे वे कॉंग्रेस में तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व भी करते रहे , रमेश झा, सल्लाहउद्दीन चौधरी, विद्याकर कवि, लहटन चौधरी के साथ काम किया तथा हमलोगों का भी प्रतिनिधित्व किया !

वे मृदुभाषी, सामाजिक और संघटन के प्रति जिम्मेदारी से काम करने वाले व्यक्ति थे, उनके जाने से जो रिक्तता समाज और पार्टी के बीच आई है उसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी !अभिभावक रमेश बाबू की सादगी और उनका निश्चल स्वभाव लंबे समय तक हम सभी के जहन में बसी रहेगी !

अपनी संवेदना व्यक्त करने वालों में मो. नईम उद्दीन, रामसागर पांडेय, गुनेश्वर सिंह, साबिर हुसैन, सीताराम साह, वीरेंद्र पासवान, बद्री यादव, ग्यास उद्दीन खां, अजय कुशवाहा, मो. फिरोज, सत्यनारायण चौपाल, अनिल साह, प्रो. संजीव झा, मुकेश झा, भरत झा, संजय शर्मा इत्यादि थे!

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *