रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत आदर्श थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी CSP, संचालकों के साथ सुरक्षा को लेकर SDPO, गणपति ठाकुर, के द्वारा बैठक रखने की है।
आए दिन कहीं न कहीं CSP, संचालक के साथ आपराधिक घटना होती रहती है।
जिस कारण CSP, संचालक के साथ बैठक कर SDPO, ने कई दिशा निर्देश दिए।
SDPO, गणपति ठाकुर, ने बताया की CSP, संचालकों के साथ कहीं न कहीं आपराधिक घटना के साथ खाताधारकों के साथ भी झपटामार होती रहती है।
जिस कारण सभी CSP, संचालकों को गुप्त रूप में कई निर्देश दिए गए हैं।
ताकि CSP, संचालक के साथ खाताधारक भी सुरक्षित रह सके।
साथ हीं ये भी बताया हमलोग जांच भी करेंगे त्रुटि पाई गई तो कार्यवाही करेंगे।
बैठक में CI, सत्य नारायण राय, SHO,संदीप कुमार सिंह,अन्य बैंक कर्मी,सहित दर्जनों मौजूद थे।
आइए सुनते हैं और क्या कुछ कह रहे हैं।