बिहार के वैशाली के एक युवक ने उत्तराखंड के दो जिलों की पुलिस को परेशान कर दिया. इंस्टाग्राम पर हुए इश्क के बाद उसने ऐसा कारनामा किया कि पुलिस के पसीने छूट गये. लेकिन आखिरकार उसकी पोल खुली औऱ अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
इंस्टाग्राम की लव स्टोरी
बिहार के वैशाली के महुआ थाने के नीरजानगर के रहने वाले अविनाश नाम के युवक को उत्तराखंड के शहीद उधम सिंह नगर की एक लड़की से प्यार हो गया. लड़की नाबालिग थी लेकिन अविनाश ने उसे अपने इश्क के जाल में फांस लिया.
नाबालिग लड़की अविनाश के इश्क में इस कदर फंसी कि अपने घर परिवार सब को भूल गयी. दो दिन पहले अविनाश बिहार से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पहुंच गया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कहा कि वह घर से भाग कर उसके पास आये. प्यार में पागल नाबालिग लड़की घर से भाग कर अविनाश के पास पहुंच गयी.
लड़की की बनवायी फर्जी आईडी
पुलिस के मुताबिक अविनाश लड़की को साथ लेकर निकल तो गया लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड नाबालिग थी. वह किसी होटल में रहने जाता तो वहां दोनों की आईडी मांगी जाती. नाबालिग लड़की को उसके साथ होटल में रहने नहीं दिया जाता. लिहाजा अविनाश ने लड़की की फर्जी आईडी बनवा ली. उसमें नाम और उम्र दोनों गलत था. फिर दोनों नैनीताल के तल्लीताल इलाके के होटल में जा रूके.
होटल में खुल गया राज
अविनाश अपनी गर्लफ्रेंड की फर्जी आईडी के साथ होटल में रूक तो गया लेकिन उसकी आईडी पर होटल संचालकों को ही शक हुआ. लिहाजा पुलिस को खबर दे दी गयी. पुलिस ने होटल आकर छानबीन की तो मामला सामने आ गया. उसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथ रही नाबालिग लड़की को न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसके परिवार को सौंपा दिया गया.
नैनीताल के तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि अविनाश बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाने के नीरजानगर का रहने वाला है. उस पर फर्जी आईडी बनाने से लेकर नाबालिग लड़की को बहला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है.