समाज सुधार में लगी सरकार औऱ बिहार पुलिस नये-नये तरीके से लोगों को सुधार रही है. अब जेल में बंद एक कैदी के सुधार का मामला सामने आया है. पटना के बेऊर जेल में बंद एक कैदी अस्पताल जाने के बहाने जेल से बाहर निकला. पुलिसकर्मी उसे लेकर एक होटल में गये और फिर कैदी ने वहां जमकर जाम छलकाया. कैदी के होटल में जाने का वीडियो वायरल हो रहा है और अब पटना के एसएसपी कह रहे हैं कि हम मामले की जांच करायेंगे.

मामला बेऊर जेल में बंद कैदी शंभू का है. जेल के डॉक्टर ने उसे बीमार बताते हुए पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी थी. 5 जनवरी को वह जेल से पीएमसीएच जाने के बहाने निकला. पुलिस उसे ऑटो से लेकर जेल से निकली. लेकिन जेल जाने के बजाय पटना के एक्जीबिशन रोड में मगध ग्रांड होटल लेकर पहुंच गयी. वहां जाम छलकाने का दौर चला.

बेऊर जेल के कैदी शंभू के होटल जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में शंभू पुलिसकर्मियों के साथ होटल मगध ग्रांड में घुस रहा है. चर्चा ये है कि शंभू ने वहां जमकर जाम छलकाया. पटना की गांधी मैदान थाना पुलिस को होटल में शराब पीने की खबर मिली थी.

पुलिस ने वहां छापेमारी भी की लेकिन तब तक जाम छलकाने वाले फरार हो चुके थे. पुलिस ने होटल के एक कमरे से शराब की दो खाली बोतल औऱ चार ग्लास बरामद किये थे. छापेमारी में पुलिस ने होटल मालिक पवन उर्फ विवेक और मैनेजर कौशल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

उधर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को शंभू के होटल जाने और शराब पीने की खबर मीडियाकर्मियों से मिली है. एसएसपी ने कहा कि वे मामले की जांच करायेंगे. इसके लिए जेल अधीक्षक को पत्र भेजकर जवाब मांगा जायेगा. जेल के वार्डन और दूसरे जिम्मेवार लोगों से भी जानकारी ली जायेगी. एसएसपी ने कहा कि गांधी मैदान थाने की पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जांचेगी ताकि पता चल सके कि कैदी शंभू होटल में गया था या नहीं. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *