भागलपुर के नए डीआईजी विवेकानंद ने सोमवार को रेंज डीआईजी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। आईपीएस विवेकानंद को निवर्तमान डीआईजी सुजीत कुमार ने डीआईजी का पदभार सौंपा।

वहीं डीआईजी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने नवनियुक्त डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान डीआईजी विवेकानंद ने कांडों का निष्पादन और क्षेत्र में बेहतर विधि व्यवस्था को प्राथमिकता देने कि बात करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने जाम की समस्या को लेकर कहा कि जाम की समस्या पर भी काम किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। भागलपुर के 58 वें डीआईजी के रूप में पदभार ग्रहण करते ही आईपीएस विवेकानंद ने कहा कि अधिकारियों की प्राथमिकताएं कभी बदलती नहीं है केवल अधिकारी और जगह बदल जाती है।

साथ ही कहा कि सारी व्यवस्थाओं और समस्याओं का आकलन कर समन्वय के साथ कार्य किया जाएगा, जिससे बेहतर पुलिसिंग के साथ आम लोगों को भी सुरक्षित माहौल मिल सके।

बता दें कि भागलपुर में अपने दो वर्ष से अधिक के कार्यकाल के बाद भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति केंद्रीय गृह विभाग में उप निदेशक के पद पर की गई। इस दौरान एसएसपी बाबू राम, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *