भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर फेंस ऑफ लाईटिंग डान्स इन्सचुट के द्वारा बोल बम पर अधारित गानों पर स्थानीय कलाकारों कि सुटिंग कि गई।
इस दौरान फेंस ऑफ.डान्स इन्सचुट के कोरियोग्राफर अनुज.कुमार ने बताया कि मुम्बई के कलाकारों एंव स्थानीय कलाकारों के द्वारा बोल बम पर आधारित गानों पर सुटिंग कि गई।
जो गाने हैं चले बिहार सुलतानगंज घुमैवो तोरा सावन के मेला गे पर घंटों अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट,जहाज घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे सुटिंग कि गई।
यह सुटिंग युट्यूब चैनल आशिक राजा इन्टरटेंटमैन पर प्रकाशित किये जाएगें। इस दौरान सिंगर आशिक राजा उर्फ सिन्टु ,कैमरा मैन,अमित कुमार,माहि सहित इत्यादि कलाकार मौजुद थे।